शनि अमावस्या: 30 साल बाद बना महायोग, ऐसे मनाऐं शनिदेव को | Shani Amavasya | Boldsky

2017-11-17 20

Shobhan yog is one of the important yog in hindu religion ,which is happening this time on 18th November during Shani Amavasya . As this yog came on Saturday, then it increases the effect of that day, date and constellation many times more. This is creating Mahayog this time. Check out here how you should worship Lord Shani on this day to have blessings and get benefit of this Mahayog. Watch the video to know more about the Mahayog and puja vidhi during Shani Amavasya.

आनंद आदि 27 योगों में शोभन नाम का भी एक योग है, जो इस बार 18 नवंबर को शनि अमावस्या पर 30 साल बाद बन रहा है। यह योग यदि शनिवार के दिन हो तो इससे उस दिन का, तिथि और नक्षत्र का प्रभाव कई गुना अधिक बढ़ जाता है। साथ ही तिथि में अन्य कोई दोष हो तो वह भी इस योग के होने से समाप्त हो जाते हैं। इसलिए शनिवार को अमावस्या आने पर शनि अमावस्या का तो योग बन ही रहा है, लेकिन इस दिन संयोग से शोभन नाम का योग होने से यह पर्व के महत्व को कई गुना अधिक बढ़ाएगा। आइए जानते है इस शुभ योग में किस तरह भगवान शनि को मनाएें..

Videos similaires